Saturday, February 19, 2022

" आओ लिखे कहानी " ६ वीं कहानी - का परिणाम व सम्मिलित कहानियों की समीक्षा

६ वीं कहानी


 



प्रतियोगिता का विषय एवं नियम


१. कहानी - ५०० से १,००० शब्दों तक, नई और स्वरचित होनी अनिवार्य है।

२. कहानी का शीर्षक किसी मुहावरे या लोकोक्ति पर आधारित होना चाहिए। स्वयं के अनुभव को भी आप इसमें शामिल कर सकते हैं।

३. कहानी को आप अलग से पोस्ट में या पोस्ट के नीचे लिख सकते हैं। यदि किसी कारणवश नहीं कर पा रहे हैं तो मुझे संदेश बॉक्स (मेसेंजर) या ईमेल कर सकते हैं barthwalblog@gmail.com पर

४. अंतिम तारीख : २४ जनवरी २०२१



क्रम संख्यां नाम कहानी का शीर्षक शब्द संख्यां

डॉ विजयलक्ष्मी भट्ट शर्मा एक आंख से देखना ६५७

प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल नो सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को गई (प्रोत्साहन हेतु) ७६८

किरण श्रीवास्तव अक्ल पर पत्थर पड़ना ७८७

विश्वेश्वर प्रसाद सिलस्वाल जैसे को तैसा ४७०

प्रभा मित्तल उस रात कि कहानी १०००

गरिमा काँसकार हम ही बिगड़ गए ११००

अलका गुप्ता भारती अपने पाँव ३४०

पुष्पा कुमारी पेट पूजा ६३४

गोपेश दशोरा कंजूस पापा ११००




कहानियाँ

एक आँख से देखना

(डॉ.विजय लक्ष्मी भट्ट शर्मा - शब्द संख्या – 657)


माँ खाना नहीं बना अभी पाँव पटकती हुई निम्मी माँ को अपनी नाराज़गी दिखा रही थी.... माँ थी कि चुपचाप अपना काम कर रही थी... निम्मी का क्रोध सातवें आसमान पर था कि उसकी बात का माँ कोई उत्तर नहीं दे रही और उसे बड़ी भूख लगी थी..... वो बड़बड़ाने लगी अभी भाई बोलेगा न कि माँ भूख लगी है तो तुरंत थाली बाबू साहब के सामने होगी... बड़बड़ाते बड़बड़ाते वो ग़ुस्से में अपने कमरे की ओर चली गई और ज़ोर से कमरे का दरवाज़ा पटक दिया... आज खाना नहीं खाऊँगी, मेरी तो इस घर में कोई पूछ नहीं है... 


थोड़ी ही देर में निम्मी ना जाने क्या क्या सोच बैठी। पर भूख तो बहुत लगी थी... आज सारा दिन खेल कूद प्रतियोगिताएँ थीं और उसने सभी में भाग लिया था व सभी में मेडल भी आये थे .... मेडल याद आते ही उसे गल्ती का एहसास हुआ कि उसने माँ को तो कुछ बताया ही नहीं.... थकान भूख और क्रोध में उसने इतनी बड़ी बात माँ को नहीं बताई की दो गोल्ड तथा दो सिल्वर मेडल जीत कर आयी है वो जो उनका लाड़ला नहीं जीत सकता... पता नहीं क्यूँ उसे लग रहा था कि उसकी माँ भी सीमा की माँ की तरह उसके भाई को ज़्यादा प्यार करती है... खैर जो भी हो एक तो गल्ती मेरी भी है माँ को कुछ बताया नहीं ऊपर से भूख भी लगी है चलो चलकर देखती हूँ अगर मेडल की बात सुनकर माँ खुश होंगी और खाना पूछेंगी तो सब ठीक है ऐसा समझ लूँगी नहीं तो सीमा की ही बात पर यक़ीन करना पड़ेगा....निम्मी अभी रसोई के पास पहुँच ही रही थी कि ठिठक गई... भाई जल्दी खाना देने की बात कर रहे थे कि माँ की अवाज सुनाई दी जा पहले निम्मी को बुला ला भूख लगी है कह रही थी... आज खेल कूद प्रतियोगिताएँ भी थी काफी थकी होगी इसीलिए भूख और थकान के मारे मुझे बता के भी नहीं गई की नतीजे क्या रहे... दो चार मेडल तो लायी ही होगी ... जा बेटा बहन को बुला ला तुम दोनो की पसंद का खाना बनाया है मिलकर खा लेना.... भाई कह रहे थे माँ मुझे दे दो खाना बहुत अच्छी खुश्बु आ रही है पहले मै खा लेता हूँ वो आ जाएगी..... माँ को ग़ुस्सा आ गया ... बहन भूखी आ कर बैठी है लाटसाहब को घर आते ही खाना चाहिये... मै ही बुलाती हूँ लाडो को भूखी सो ना जाये कहीं कहती हुई माँ रसोई से बाहर निकली तो अरे निम्मी रो क्यूँ रही है बेटा ... क्या हुआ कोई मेडल नहीं आया तो कोई बात नहीं चलो दोनो भाई बहन खाना खा लो... माँ मुझे माफ कर दो निम्मी रोते हुए कह रही थी कि आज ही सीमा उसे सुना रही थी कि सबकी माँ बेटों को ज्यदा प्यार करती हैं .... ये सब सुन उसे भी लगा कि तुम भी ऐसी ही हो... पर माँ तुम बिल्कुल ऐसी नहीं हो... तुम तो सबसे अच्छी माँ हो जो बेटा और बेटी को एक ही आँख से देखती हो... चल चल बहुत बड़ी हो गई है तू अब दिमाग़ के घोड़े भी दौड़ाने लगी है... कुछ भी सोच लेती है... माँ कहे जा रही थी बेटा अपनी बुद्धि से काम लो दूसरों की बातों में मत आओ... देखो दूसरों की बातों का यक़ीन कर तुमने मुझे मेडल वाली बात नहीं बताई खुद ही परेशान रही और सबको भूखा भी रखा... चलो अब भाई के साथ बैठ अपनी जीत की खुशी का आनंद लो साथ ही भविष्य के लिये एक बात गाँठ बांध लो बिना तथ्य के किसी की बात पर यक़ीन ना करो... पीछे से भाई और पिताजी की अवाज आ रही थी माँ बेटी की वार्तालाप ख़त्म हो गई हो तो हम ग़रीबों को खाना मिल जाये और सब ज़ोर से हंसते हुए खाने की टेबल पर चल दिये।


क्यूँ जी आप सब भी बेटा बेटी को एक ही आँख से देखते हो ना कोई फर्क तो नहीं करते.....


(कहानी का सार.....मेरी कहानी बेटा बेटी में फर्क करने वालों के लिये एक सबक़ के रूप मे है कि आपकी एक छोटी सी सोच आपके बच्चे के जीवन मे जहर घोल सकती है... दोनो को एक आँख से देखें दोनो आपकी ही संतान हैं... दोनो को समान अवसर दें पढ़ने लिखने के, खाने पीने, खेलने कूदने के। सोच बदलेगी तभी समानता आएगी।)


नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को गई

(प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल - प्रोत्साहन हेतु - 768 शब्द )


रॉकी यानि श्रीमान राकेश कुमार, दिल फेंक और आशिक मिजाज रॉकी इश्क के मामले बड़े बड़ो की छुट्टी कर दें। उनकी बातों के लोग दीवाने है और आकर्षण तो कूट कूट कर भरा है। ऊपर से राजेश खन्ना स्टाइल में उनकी अदाएं बरबस कुड़ियों को भा जाती हैं। और यही कारण भी है कि आए दिन नए नए इश्क का सेहरा इनके सिर सजता रहता है। धीरे धीरे पुरानी उधर निकल जाती हैं और नई इधर तैयार मिलती हैं। कितनी उनके जीवन में आई उनको भी याद न होगा। 


एक दिन रॉकी साहब का मूड उखड़ा हुआ था। दर्द उसके मुरझाए चेहरे पर बहुत सी लकीरें बनाए बैठा था। दरअसल उन्हें कुछ दिनो से सच्चा वाला इश्क हो गया रमा से। रमा से उनकी मुलाक़ात एक पब में हुई। पहली मुलाक़ात सिगरेट जलाने से शुरू हुई और रमा की आंखो के तीर उनके दिल पर वार करने में सफलता पा गए। अगली दो मुलाक़ात में ही रॉकी ने प्रेम इजहार कर रमा को अपना मान लिया। वैसे भी प्रेम चासनी में घुला प्यार कब मधुमेह की श्रेणी आ जाये पता ही नहीं चलता। 


और रमा, उसके रहन सहन से पता चलता था कि पैसे उसके बाएँ हाथ का मैल है। उसका मेल जोल भी बड़े बड़े घरानो के लोगों से था। कुछ दिन में ही रॉकी को समझ आ गया कि रमा से उसका मेल रंग नहीं लाएगा। उसके दोस्त और उनका व्यवहार उसकी समझ से परे था। रमा शादी शुदा भी थी यह जानना उसके लिए बिजली के झटके लगने जैसा था। उसकी पुरानी फ्रेंड्स में कुछ थे शादी शुदा पर वह उनके बारे में पहले से जानता था। लेकिन यहाँ तो उन्हें सच्चे वाला इश्क हुआ था वह भी बिना किसी पड्ताल के। रमा का हर राज रॉकी के लिए सरपराइज ही था। सबसे बड़ा सरप्राइज़ तो मिला जब रॉकी को पता चला कि रमा कि सूची में वो अकेला नहीं है बल्कि उसके प्रेमियों की तो लाइन खड़ी है। लेकिन ईमानदार आशिक की तरह वो हर दर्द को सहने के लिए स्वयं को तैयार कर चुका था। 


एक दिन रमा ने उसे घर बुलाया था। घर बिलकुल आफिस जैसा था, उस दिन उसे पता चला कि वहाँ रमा के पति विजय ही उसके हर अप्वाइंटमेंट को मेनेज करते हैं। रमा कब किससे मिलने जाएगी किसके साथ बाहर जाएगी। यहाँ तक की उसकी फीस भी ली जाती है उन लोगो से जिनके साथ रमा मिलती है। रॉकी को यह सब देख जान कर आश्चर्य भी हुआ और अपने प्रेम का ‘द एंड’ होने का आभास भी होने लगा। उसे अपना निर्णय अब बड़े संकट मे डालने वाला प्रतीत होने लगा। 


तभी रमा ने उसे इशारा किया और बालकोनी में आने को कहा। रॉकी भारी मन से उसके साथ बालकोनी में आया और चुपचाप सिगरेट निकाली और पीने लगा। रमा ने कहा “क्यों मुझे सिगरेट नहीं पिलाओगे?” बेमन से रॉकी ने सिगरेट निकाल कर उसको दी और लाइटर भी जला दिया। रमा ने सिगरेट का लंबा कस खींचते हुये कहा “रॉकी तुम यही सोच रहे हो न कि मैं यूं क्यों? तुम्हें इसलिए बुलाया कि तुम जान सको मैं कौन हूँ और क्या - क्या करती हूँ। मैं जानती हूँ तुम मुझ से इश्क करने लगे हो। अभी तक तुम बहुत फलर्ट करते आए हो यह भी जानती हूँ। पर मुझसे तुम सच में प्यार करने लगे हो। लेकिन मैं प्यार केवल दिखावे का नहीं कर सकती। पहले मजबूरी था मेरे लिए ये सब। फिर शादी की विजय से और इसे ही व्यवसाय बना लिया। फिलिंग या अहसास मर चुके है अब केवल पैसा और आराम की जिंदगी ही मकसद है। तुमसे भी पैसा कमा सकती थी और अपनी जिंदगी का तुम्हें पता भी न चलने देती। इरादा यही था लेकिन तुमको इश्क में देखा और देखा जनाब तो इश्क में है सचमुच। मुझे उचित नहीं लगा कि तुम्हें धोखे में रखा जाये।“ रॉकी सुन तो रहा था सब कुछ लेकिन उसका दिल कुछ सुनने को तैयार न था। अब उसे यह अहसास हो गया कि जिसे वो प्यार समझ रहा था वह एकतरफा था। सिगरेट बुझाते ही उसने रमा से बाय कहा और सीधा बाहर निकल आया।


रॉकी की उदासी का यही कारण भी था। उसने अपनी सभी पुरानी गर्ल फ्रेंड्स से अपने मन में ही माफी मांगी लेकिन रमा के प्यार में मिली असफलता से उसने ठान लिया कि अब वह किसी भी लड़की या महिला से फलर्ट नहीं करेगा और प्यार तो बिलकुल नहीं ........ नो सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को गई वाले स्टाइल में रॉकी ने अब अपना नाम फिर राकेश कुमार रख लिया है और रॉकी नाम को तिलांजलि दे दी। 




अक्ल पर पत्थर पड़ना

(किरण श्रीवास्तव  - 787 शब्द)


मिसेज शर्मा बालकनी पर खड़ी हो कर पार्क में खेलते बच्चों को देखने में मशगूल थी, की दो औरतें दरवाजे पर खड़ी दिखी। उन्होंने सोचा कि किसी का पता पूछ रही है शायद, क्योंकि, देखने में संभ्रांत परिवार की लग रहीं थी इसलिए गेट खोलने में उन्हें असमंजस नहीं हुई.... । गेट खोला, दोनों औरतों ने प्रणाम किया और शर्मा जी के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया की वो तो दो दिन के लिए बाहर गयें है,आपलोगों को किस संबंध में उनसे मिलना है? तो उनमें से एक ने बताया की किराये पर मकान चाहिए था, मिश्रा जी ने बताया की आपका मकान खाली है, सो चली आयी। दो औरतों में एक ही बोल रही थी दूसरी कौन है मिसेज शर्मा नें जानना चाहा, तो हाथ जोड़कर उनकी ओर मुखातिब होकर बोली की ये गुरु माँ हैं हर मुश्किलों का वाजिब उपाय इनके पास है,पास के मुहल्ले में वर्षों बाद माँ के आशीर्वाद से उनकी गोद हरी भरी हुई ,उन्हीं को माँ आशीर्वाद देने गयी थीं।


इक्षुक लोगों को उसके लिए पास के शिव मंदिर में जाना होता है माता जी एक जगह नहीं ठहरतीं कभी यहाँ तो कभी वहां ,आजकल इनके शुभ कदम यहाँ है। फिर क्या था मिसेज शर्मा को तो मानो मन मांगी मुराद मिल गयी हो क्यों कि शादी के दस साल बाद भी सारी रिपोर्ट नॉर्मल आने पर पर भी वह संतान सुख से वंचित थी दवा से सफलता न मिलने के बाद उनका रूझान पूजा पाठ दकियानूसी( झाड़-फूंक ) बातों की ओर जाने लगा था शर्मा जी से एक बार जिक्र भी किया तो उन्होंने साफ मनाकर दिया और इससे संबंधित आये दिन होनेवाले वारदातों के बारे में भी समझाया था। यहाँ तक कहा की अगर बच्चा नहीं हुआ तो बच्चा गोद ले लेगें।


पर जब अक्ल पर पत्थर पड़ता है तब सारी होशियारी धरी की धरी रह जाती है उन्होंने अपना सारा दुखड़ा उन ठगिनी औरतों को कह सुनाया, वही तो वह चाह रही थी ठग करने वाले मनोवैज्ञानिक होते हैं सामने वाले की मनोदशा भाप लेते हैं... और उन्हें अपने हाथ की कठपुतली बना देते हैं ! 


बहन गुरु माँ के लिए जल लाओ और सोमवार के दिन अपने पति के साथ शिव मंदिर आना तुम्हारी मनोकामना अवश्य पूरी होगी मैं तुमसे वही मिलूंगी। तब मिसेज शर्मा ने हाथ जोड़कर बोली मेरे पति तो बिल्कुल नहीं मानेंगे आप कोई उपाय हो तो मुझे बताइए, तब गुरु मां आंखें बंद करके ध्यान करने लगी थोड़ी देर बाद आंखे खोली और जल की कुछ बूंदे मिसेज शर्मा के हथेली पर गिराया मंत्र पढ़ीऔर पी जाने को कहा ,और फिर बोली कि मुझे कुछ नहीं चाहिए शिव मंदिर के दानपात्र में दान स्वरूप जो तुम्हें ठीक लगे डाल देना ,लेकिन संतान सुख पाने के लिए स्वर्ण साधना करनी होगी। स्वर्ण को कपड़े में बांधकर अपने तकिए के नीचे रख कर 24 घंटे बाद पुनः धारण करना होगा, लेकिन यह बात किसी के भी सामने प्रकट ना करें, अन्यथा उसका प्रभाव नष्ट हो जाएगा। यह कह कर उसने एक चुनरी का टुकड़ा निकाला और सामने रख दिया फिर बोली कि आप अपना सारा जेवर उतार कर पोटली बना कर अपने पास रखिए मिसेज शर्मा यंत्रवत् सब करती गयी। अपने मंगलसूत्र चेन कड़े हीरे की अंगूठी कान की बाली सारे जेवर निकालकर कपड़े में रखकर पोटली बनाई तब गुरु मां ने शिव जी का ध्यान करने को कहा तब मिसेज शर्मा ने सोचा कि ऐसा ना हो कि यह पोटली लेकर नौ दो ग्यारह हो जाए फिर ध्यान करने के वक्त ही आंखें खोलकर पोटली देखा और आश्वस्त हो गई....I उन्हें तनिक भी शंका नहीं हुआ |(जब की गहने बदले जा चुके थे)जब गुरु मां जाने के लिए खड़ी हुई तब दक्षिणा स्वरूप कुछ देने के लिए मिसेज शर्मा ने पूछा तो गुरु मां बोली बेटी तुम्हारी मनोकामना पूर्ण होने के बाद मैं पुनः आऊंगी और तुम्हारे बच्चे को आशीर्वाद दूंगी! लेकिन आज खाली हाथ नहीं जाऊंगी इसलिए जो तुम्हें ठीक लगे दे दो। मिसेज शर्मा ने पांच सौ का नोट उनके हाथों पर रखकर चरण स्पर्श कर लिए मिसेज शर्मा खुश थी फिर उसने कहा कि आप लोगों का कोई नंबर पता हो तो मुझे दे दीजिए तो गुरु मां ने एक कार्ड निकाल कर उसे दिया और बोला की बेटी जब इच्छा हो इस पर कॉल कर सकती हो ,जी कहकर मिसेज शर्मा ने दोनों को खुशी पूर्वक विदा किया।


दो दिन बाद जब मिस्टर शर्मा घर आए तब उनके घर के सामने भीड़ लगी हुई थी पुलिस आई हुई थी एक अनजानी आशंका से वह भयभीत हो गए ,और तेज कदमों से घर की ओर बड़े, तब उन्हें घटना की जानकारी हुई तो वह सर पीट लिए.. । नंबर पता सब गलत निकला। पढ़ी लिखी होने के बावजूद मानो 'अक्ल पर पत्थर' पड़ गया हो। मिसेज शर्मा के आंखों से निरन्तर पश्चाताप के आंसू बह रहे थे.... ।

जैसे को तैसा

(विश्वेश्वर प्रसाद सिलस्वाल,  शब्द संख्या  470)


जमीन की रजिस्ट्री कराने देहरादून गया था। मसूरी एक्स्प्रेस में मेरा आरक्षण था जो रात को नौ बजे देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना होती थी। कोर्ट में मेरा काम तीन बजे तक खत्म हो गया। रेलवे स्टेशन पर छह घण्टे बिताना मुश्किल था। सोचा चलो कुटुंब की भाभी के हालचाल पूछ आता हूँ। एक माह पूर्व ही भतीजे राजू की शादी में जो आया था तो नई दुल्हन के हाथ की चाय भी पी आता हूँ। भाई सहाब का घर कचहरी ,प्रिंस चौक से ज्यादा दूर भी नहीं था। विक्रम पकड़ा और आधा घण्टे में पहुंच भी गया। भाभी जी बाहर ही आंगन में धूप का आनंद ले रही थी। चरण स्पर्श करते हुए मेरी नज़र भाभी जी के सूजे गाल पर पड़ी।


" अरे! भाभी जी,आपका दाहिना गाल क्यों सूजा है? क्या हुआ ? दांत का दर्द है क्या ? मैनें पूछा

" क्या बताऊं देवर जी, राजू की दुल्हन नें मेरे गाल पर दो घूसे जड़ दिए आज सुबह ही सुबह।" भाभी जी ने सुबकते हुए बताया।


"ऐं! ऐसा क्यों भाभी जी"? दुल्हन तो स्कूल में बाक्सिंग कोच हैं ।लगता है आपको भी बाक्सिंग सिखाने लगी हैं ।" राजू , मेरा भतीजा कुछ नहीं बोला ।" थोड़ा मजाकिया मूड में बात को लाकर मैं पूरी कहानी विस्तार से जानने को उत्सुक था।


भाभी जी जोर-जोर से रोने लगी," मैंने तो बस उसे इतना कहा कि स्कूल में घूसेबाजी सिखाने जाने से पहले हमारे लिये नाश्ता बना कर जा और बर्तन भी मांझ कर जाना।बस इतना कहना था कि उसने दो घूसे मेरे गाल पर जड़ दिए । मेरा लड़का सब देख रहा था पर वह भी उसे एक शब्द नहीं बोला । कहने लगा "मम्मी ,वह कब नाश्ता बनाएगी ।" और उल्टा मुझे ही डांटने लगा कि "वो कब स्कूल जायेगी? आपको खुद सोचना चाहिए। ज्यादा दिक्कत है तो हम नौकर रख लेंगे।"

अब तू ही बता,"मैंने क्या बुरा कहा?"


"अरे! भाभी जी,आजकल कामकाजी बहू के पास इतना समय कहाँ होता है कि घर का काम भी करे और नौकरी भी देखे। आपको खुद सोचना चाहिए। उन्हें सुबह-सुबह सात बजे तो स्कूल पहुंचना होगा तो कब वह नाश्ता बनायेगी!कब बर्तन साफ़ करेगी? फिर आप कहोगी कि झाड़ू -पौंछा भी कर, तो बताना जरा फिर वह कब स्कूल पहुंचेगी ? आपने भी सास का रौब दिखा दिया होगा " मैंने भी कुछ माहौल को शांत करने की कोशिश करी।

" ले ! अब तू भी उसी की तरफदारी में बोलने लगा। ये नहीं कि,कुछ अपने भतीजे व बहू को समझाए"भाभी जी ने नाराज होकर मेरी तरफ घूरा।


"देखो भाभी जी, ये सब पूर्व कर्मों का फल होता है।मेरे समझाने से क्या होगा? आपने जो घपक अपनी जवानी में ताई को मारे थे न, यह सब उसी का ब्याज आपको मिल रहा है। वो कहावत है न कि जैसे को तैसा ।'" कहते हुए मैने अपना थेला उठाया और बगैर चाय पिये ही वहां से लम्पट होने में ही अपना भला समझा।

उस रात की कहानी

(प्रभा मित्तल - शब्द संख्या 1,200+)

बधाई हो! बधाई हो! कहते हुए दीदी ने घर में प्रवेश किया..और सीधी माँ के कमरे में चलीं गईं।आज घर में बहुत काम फैला था। कुछ देर सुस्ताने के लिए मैं बालकनी में आकर बैठी थी।तभी दीदी की आवाज़ कानों में पड़ी तो ...अतीत के गलियारे से होती हुई मैं बरसों पीछे ,चली गई।


गर्भावस्था की कुछ जटिलताओं के कारण डाक्टर के परामर्श पर मैं दस दिन से अस्पताल में भर्ती थी।प्रसव में अभी समय बाकी था। मैं चिकित्सकों की निगरानी में थी।मेरा रक्तचाप सामान्य नहीं हो रहा था,इसीलिए समय निकल रहा था।मैं सेमी वार्ड में थी।एक दिन पहले ही दूसरे बैड पर एक महिला आई थी,पेशे से वो डॉक्टर थी।रात को उसने अपने भाई के साथ बाहर जाकर होटल में डिनर किया,लौटकर आराम से सोई।अगली सुबह उसकी सी-सेक्शन डिलीवरी करवाई गई और कुछ दिन बाद ही वो बच्चे के लेकर चली भी गई। जब तक वो अस्पताल में रही एक के बाद एक नर्स उसे घेरे रहती।उसके विज़िटर्स के लिए भी समय का कोई बंधन नहीं था।


इधर मैं रोज रोज की पीड़ा से थक चुकी थी,और इतने दिनों घर से दूर होने के कारण अस्पताल के माहौल में डिप्रैशन सा महसूस करने लगी थी। आखिर ग्यारहवें दिन मुझे लेबर रूम में ले जाया गया।पूरे चौबीस घंटे बीत चुके थे लेकिन दर्द से राहत नहीं थी।उस दिन सभी सीनियर डॉक्टर्स की हड़ताल थी इसलिए उस समय वहाँ कोई भी नहीं था।बस, लेबर रूम के बाहर जूनियर स्टाफ का जमावड़ा था।रात का समय था।मेरे पास के ही दूसरे बैड पर कुछ देर पहले ही एक महिला आई थी।वह पीड़ा से छटपटा रही थी,बार-बार उठ कर बैठती,बेचैनी से इधर-उधर देखती,शायद वो कुछ कहना चाहती थी।उसकी परेशानी भाँप कर,अन्दर आई एक नर्स से मैंने कहा... प्लीज़ इन्हें देख लीजिए। वो बाहर गई और महिला और पुरुष, दो जूनियर डॉक्टरों को बुला लाई,उन्होंने उसे चैक किया और... 'अभी बहुत टाइम है', कहकर बातें करते हुए बाहर चले गए।


मुझे वो महिला बहुत तकलीफ़ में लग रही थी।उसकी बेचैनी देखकर मैंने उससे बात करनी चाही तो उसने अटकते हुए गाँव की सी भाषा में अपना नाम शांति बताया,यह भी कि उसका पति मिस्त्री है और वह स्वयम् मजदूरी करती है।वे दोनों धन कमाने शहर आए थे, एक दिन अपना भी घर बनाएँगे,...यही सपना लेकर जी तोड़ मेहनत करते थे।शादी को आठ साल हो गए हैं।इस बीच वह दो बार गर्भवती हुई,घर पर ही प्रसव हुए ...जन्म लेते समय दोनों बार ही बच्चा नहीं रहा।तब उसे आस-पास की औरतों ने सलाह दी थी कि इस बार प्रसव के लिए अस्पताल जाना। इसीलिए उसका आदमी अस्पताल ले आया था।लेकिन यहाँ कोई ध्यान भी नहीं दे रहा इससे वो बहुत क्षुब्ध है और डरी हुई भी। 


लेबर रूम के बाहर से लगातार सबके हँसने-गाने की आवाजें आ रहीं थीं।शायद वे लोग अंत्याक्षरी खेल रहे थे।ऐसा लग रहा था जैसे सीनियर्स की अनुपस्थिति में जंगल में मंगल हो रहा हो।लेबर रूम के अन्दर की कराह बाहर के शोर में दब रही थी।आज राऊन्ड पर भी कोई नहीं था।


मुझे ड्रिप लगी हुई थी,मैं उठ भी नहीं सकती थी।कुुुछ देर बाद लेटे लेटे ही मैंने गर्दन घुमा कर देखा,शांति अपने बैड पर बैठी हुई धीरे-धीरे सिसक रही थी।मेरी निगाह पड़ी तो पूछा...क्या हुआ शांति?.. मेरी आवाज़ सुनकर ....वह और जोरों से सुबकने लगी....मैं घबरा गई और चिंतित होकर पूछा कि ...दर्द ज्यादा हो रहा है ?...तो उसने इशारे से बताया .. हो गया...उसके इस इशारे पर अँधेरे जैसे लेबर रूम की मद्धिम सी रोशनी में उस माँ का चेहरा देखकर,उस रात मैंने न जाने कितनी हड्डियाँ एक साथ टूटने का सा दर्द ,बिना आह किए ही,अपने गले से घूँट-घूँट नीचे उतारा था....काँप गई थी मैं। माँ बनना एक स्त्री के लिए ज़िंदगी का बेहद खूबसूरत पड़ाव होता है।बच्चे को जन्म देना आसान नहीं है पर ये जानलेवा दर्द वो सिर्फ इसीलिए सह जाती है कि उसका बच्चा सुरक्षित पैदा हो।मातृत्व का सुख उसके सारे दुःख - दर्द भुला देता है।


तभी एक नर्स अन्दर आई और जोरों से चीखती हुई तुरंत ही बाहर की ओर भागी ....'अरे कोई देखो बाल्टी में बच्चा पड़ा हुआ है।'...शांति का बच्चा जन्म लेते हुए तीन फुट ऊँचे लेबर-बैड से फिसलकर नीचे रखी रक्त से भरी बाल्टी में गिर गया था।दौड़ते हुए सब अन्दर आए और अपनी लापरवाही छिपाने के लिए एक महिला डॉक्टर ने तो ताबड़तोड़ तीन-चार थप्पड़ ही उस दुखियारी को जड़ दिए। पर ..वो तो बस धीरे - धीरे रोए जा रही थी....कोई प्रतिकार नहीं,..जैसे सारा दोष उसका अपना ही हो। तिस पर भी उन्होंने ...ये कहते हुए डाँट लगाई कि 'आखिरी समय पर अस्पताल आएगी तो यही होगा ..हम क्या करें... बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ है।'उसके लगी हुई ड्रिप निकाली, ड्रैसिंग की,जल्दी जल्दी कपड़े पहनाए ...और इस तरह आनन-फानन में उस पीड़िता को लेबर रूम से बाहर कर पल्ला झाड़ लिया।


ये अन्याय देखकर मुझसे सहा नहीं गया,मैं लगभग चिल्ला पड़ी...'आप लोग बाहर बैठे जश्न मनाते रहिए यहाँ बच्चे पैदा होकर मरते रहेंगे...जो हाल इसका हुआ वही मेरा भी होगा...मेरा भी बच्चा इसी तरह मर जाएगा।मैं प्रशासन से आपकी शिकायत करूँगी।' इस पर वे शायद डर गए थे,जैसे काटो तो खून नहीं,सन्नाटा छा गया था। आपस में फुसफुसा रहे थे कि ये डॉक्टर शिशिर की पेशेंट है..इसका ध्यान रखना है। वो जानते थे मैं वहाँ के प्रमुख चिकित्सक की निगरानी में थी...मेरे साथ कुछ ग़लत न हो शायद इसी ख्याल से दो डॉक्टर अन्दर ही कुर्सी डालकर बैठ गए। ये काम वो पहले भी कर सकते थे।लेकिन बेध्यानी की भी हद होती है।पर क्या अस्पताल में रोगी के इलाज पर ध्यान देने के लिए उसका किसी प्रमुख से सम्बद्ध होना जरूरी है..?ग़रीबों की जान की कोई कीमत नहीं...क्या उनकी सुरक्षा मायने नहीं रखती?? 


अब मुझे असहनीय पीड़ा हो रही थी,रात बीतते न बीतते....वो घड़ी भी आ गई....मेरा प्रसव हुआ। तड़के ही डॉक्टर शिशिर ये कहते हुए अन्दर दाखिल हुए ... 'बेटा हुआ है, बधाई हो,जरूरी चैक-अप कर रहे हैं,कुछ देर बाद आपके पास लाएँगे।' सही सलामत है..सुनकर मेरी जान में जान आई।साथ ही उस माँ का ध्यान भी आया जो बड़ी उम्मीदों के साथ अस्पताल आई थी ..और कलेजे पर पत्थर रखकर,सूनी गोद लिए वापिस गई। क्या सुख उसके लिए नहीं बना था....क्या खुशियाँ कभी उसका दरवाज़ा नहीं खटखटाएँगी....उसकी माँ बनने की साध कभी पूरी होगी भी या नहीं....या यूँ ही हर बार उसका कतरा - कतरा कर जोड़ा खून नाली में बहता रहेगा ? प्राईवेट अस्पतालों के तो कई किस्से सुने हैं..पर ये तो सरकारी अस्पताल था, ...क्या कहें...किसे कहें....अस्पताल प्रशासन की लापरवाही, उस माँ की फूटी किस्मत ...अथवा ये ग़लती कि वो यहाँ क्यों आ गई....उसका तो विश्वास छलनी हो गया था,उसने गाँठ बाँध ली होगी कि भविष्य में कभी भी अस्पताल नहीं जाएगी। मैं भी सोचने लगी थी कि इस बार अगर वो यहाँ न आती तो क्या पता उसकी गोद हरी ही हो जाती।


आज इतने बरस बीत जाने पर भी वो काली अँधेरी भयावह सर्द रात और लेबर रूम की टिमटिमाती रोशनी मुझे कभी नहीं भूलती...जहाँ आँचल में खुशियाँ बटोरने जाते हैं...मगर एक रात एक गर्भिणी वहाँ अपना सद्यप्रसूत रक्तरंजित जिगर छोड़ आई थी...सदा के लिए।


इसी उधेड़-बुन में थी कि अचानक बेटे के स्पर्श से मेरी तंद्रा टूटी,रुद्र ने पीछे से आकर मुझे बाँहों के घेरे में ले लिया था।रुद्र का आज पच्चीसवाँ जन्मदिन जो है। मेहमानों के आने का समय हो रहा था।मैं उठी और उनके स्वागत की तैयारी में जुट गई। 


 (ये कहानी किसी पर कोई आक्षेप नहीं है, अतःकोई अन्यथा न ले। एक बहुत पुरानी सत्य घटना पर आधारित है,पात्रों के नाम बदल दिए हैं।)

हम ही बिगड़ गये

(गरिमा कांसकार  - शब्द संख्यां – 1,200+)


शाम का वक्त था।घड़ी में पाँच बज रहे थे टीवी में कहानी 'घर - घर की' सीरियल चल रहा था।सब लोग हॉल में बैठ कर सीरियल देख रहे थे तभी मोबाइल की मधुर रिंग टोन आयेगी आयेगी किसी को हमारी याद आयेगी बजती है और मेरा भाई फोन उठाता है-

हेल्लो, कलावती जी से बात हो सकती है? 

भैया ने कहा जी हाँ जी बस एक मिनिट और मम्मी जी आपके लिए फोन है कहते हुए रिसीवर साइड में रख दिया।

(मम्मी जी फोन उठाती हैं)


दूसरी तरफ से : हेल्लो जी! नमस्कार आप कलावती जी बोल रही हैं ? जी मैं जबलपुर से श्यामा बोल रही हूँ आपकी नंद रजनी ने हमें आपका नम्बर दिया है वो बता रही थी कि आपकी बेटी राधिका बहुत ही सुशील है, हम अपने बेटे के लिये आपकी बेटी को मांगना चाहते है।

माँ : जी आपका बेटा क्या करता है?

श्यामा: कपड़े की दुकान है, हमारा बेटा एकलौता है और हम हैं। आपकी बेटी बहुत खुश रहेगी। 

माँ: जी आप हमारे घर आयें। 

श्यामा: जी हम अपने बेटे से बात करके आने की डेट आपको बताते हैं।

माँ: जी हम आपका इंतजार करेंगें।

दूसरे दिन मेरी नन्द का फोन आता है, भाभी हम लोग संडे को राधिका को देखने आयेंगे।

जब मेरी नन्द उन लोगों की इतनी तारीफ़ कर रही थी तो लगा मिल लेते हैं।

पूरा घर उन लोगों के स्वागत की तैयारी में जुट गया। घर की साफ सफाई नाश्ता खाना सब कुछ की तैयारी करते करते सन्डे भी आ गया।


सन्डे को शाम के वक्त सूरज डूब रहा था। पंछी अपने घर जा रहे थे। हल्की शाम हो रही थी। ऐसे में दरवाजे की घंटी बजती है

रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम।

मेरी बहन बुलबुल दरवाजा खोलती है ... आईये आईये। बुआ जी हम सबका परिचय करवाती हैं।

थोड़ी देर बाद मैं, राधिका चाय नाश्ता का ट्रे लेकर जाती हूँ। बातों का दौर चल पड़ता है। सबके पेट में चूहे कूदने लगते हैं, सब खाने की टेबल पर खाना खाने जाते हैं। खाना बहुत ही स्वादिष्ट  था, तो मेरी माँ उन्हें बताती हैं कि सारा खाना राधिका ने बनाया हैै।

सब लोग खाना खाकर स्विट डिश खाते हैं और घर जाने के लिये विदा माँगते हैं।

जाते समय श्यामा जी मेरे हाथ मे पाँच सौ रुपये का नोट थमाकर माँ को कहती हैं,

हमें राधिका बहुत पसंद है आप लोग हमारे घर आयें। मेरी बुआ तो कहती हैं भले लोग है आप रिश्ता पक्का कर दो भाभी।

मैं उस समय कुछ न कह सकी।

फिर हम लोग भी गये सब कुछ अच्छा लगा। अच्छा पक्का मकान तीन मंजिल का। नौकर चाकर। सब कुछ जमे-धमे लोग थे। चट मँगनी पट शादी हो गई।

लाल जोड़ा हाथ में ढेर सारी चूड़ियाँ सिर में घूँघट और ढेर सारे सपने आँखों में लिये मैंने अपने नए घर, ससुराल और अपनी नई जिंदगी में कदम रखा। घर में सारी रस्मों के बाद मुझे आराम करने को कह दिया गया। मैं भी भारी साड़ी और गहनों में थक चुकी थी।

सब कुछ उतार कर गाउन पहन कर आराम से लेट गई। थोड़ी देर बाद रोहन भी आ कर सो गये। सुबह माँ जी ने आवाज लगाई बहुरिया जल्दी से तैयार हो जाओ। कथा होने वाली है। मैं और रोहन जल्दी से तैयार होकर कथा में बैठ गये।


कथा के समाप्त होते ही सब लोग बड़ी बेसब्री से मेरा किचिन में इंतजार कर रहे थे मीठा बनाने की रस्म के लिये। मीठा बनाया। सबको खिलाया मुझे नेग भी मिला। 


समय बीता, धीरे - धीरे  सारे रिश्तेदार जा चुके थे। घर एक दम खाली हो गया। दिन में घर में कोई रहता नहीं। माँ जी और ये दुकान चले जाते शाम को लौट कर आते।

माँ जी ने घर के सारे नौकरों की छुट्टी ये कहकर कर दी कि अब बहुरिया आ गई है तो आप लोगों की कोई जरूरत नहीं। दिन भर घर के काम में वक्त बीत जाता। मेरे पास कोई बात करने वाला भी नहीं था कि जिससे मैं अपने मन की बात कर सकूँ, होठों में पपड़ी जम जाती। कोई फोन भी नहीं।

अधिकांशतः माँ जी और ये शाम को लेट ही घर आते तो सबको खाना खिलाकर मैं बर्तन साफ करती, तब तक ये और माँजी सो चुके होते। मैं सोचती आज थके होंगे। कल बात करूँगी। पर रोज यही होता रहा। 


एक दिन मेरी ताबियत खराब थी मुझे कुछ अच्छा नहीं लग रहा था,पर कहती भी तो किससे,मैं काम कर रही थी काम करते करते बेहोश हो गई। तब डाक्टर बुलाया गया।चैकअप के बाद उसने बताया कि मैं माँ बनने वाली हूँ ।


मैं बहुत खुश थी जानकर कि मेरी सहेली मेरी गुड़िया रानी, मेरे अकेलेपन की साथी आने वाली है। तभी डॉक्टर रोहन से कहते हैं कि राधिका को हॉस्पिटल लेकर आना, कुछ जरूरी टैस्ट करने हैं।


मैं अपनी सोच से बाहर आकर फिर एक नया सपना देखने लगती हूँ कि शादी के बाद पहली बार इनके साथ बाहर जाना है इनसे बहुत सारी बातें करूँगी। ये कहते हैं मैं दो घण्टे में आ रहा हूँ तुम तैयार हो जाओ।

मैं तैयार होकर उनका इंतजार करने लगी और सोचने लगती हूँ कि क्या - क्या बात करूँगी। दो घण्टे के बाद रोहन का ड्राइवर आता है। 

मैंने पूछा साहब कहा हैं?

जी साहब गाड़ी में हैं आपको बुला रहे हैं।

जी। 

जब मैं गाड़ी में बैठती हूँ, रोहन फोन पर ही व्यस्त थे, मेरे सपने मेरी आँखों के सामने चकनाचूर हो जाते हैं रोहन फोन पर लगातार बात करते करते ही हॉस्पिटल जाते हैं। मैं अकेले अंदर जाकर टैस्ट करवा लेती हूँ। रोहन फोन पर बात ही करते रहते हैं।मुझे  गुस्सा तो बहुत आता है पर किससे कहूँ। ऐसे में वक्त बीतता चला गया।  


फिर वो बरसात की रात मेरे लिये लाती है सौगात। मैं बहुत ही खूबसूरत सी बेटी को जन्म देती हूँ उसके स्पर्श और खूबसूरत मुस्कान को देखकर मेरी आँखों से खुशी के आँसू निकल आते हैं, जिसमें मेंरे सारे दर्द बह जाते हैं। इतने में मेरी सासु माँ आ जाती हैं ,जिन्हें बेटी नहीं बेटा चाहिए था। 


उन्हें मेरी बेटी एक आँख भी नहीं सुहाती थी। उन्होंने न उसका चौक किया न कोई कार्यक्रम किया। उसके पैदा होते ही घर में मातम का महौल था। पर मुझे परवाह नहीं थी। मैं अपनी बेटी के साथ खुश थी। कभी मैंने रोहन और माँ को जबाब नहीं दिया था।


एक रात की बात है,गुड़िया दूध नहीं पी रही थी बस रोये जा रही थी। मैं तैयार होकर गुड़िया को लेकर अकेले दुकान पहुँच गई कि गुड़िया बहुत रो रही है हॉस्पिटल ले जाना है।तभी माँ जी ने कहा छोटे बच्चे ऐसे ही करते हैं थोड़ी देर में ठीक हो जायेगी।

तब मैंने पलट कर माँजी से कहा सुबह से एक सा ही रो रही है माँजी।


रोहन डॉक्टर के पास चलिये। रोहन माँ जी की तरफ देखता है और मुँह फेर लेता है।

मैं पेटी से पैसे लेकर अपनी बेटी को डॉक्टर के पास ले जाती हूँ। तीन दिन एडमिट रहकर गुड़िया ठीक हो जाती है। डॉक्टर ने बताया कि गुड़िया के लंग्स में दूध चला गया था जिससे उसे इंफेक्शन हो गया। बेटी के लिए मैंने अब सास को जबाब देना शुरू कर दिया है। 


और हाँ अब रोहन को भी अपनी ग़लती का एहसास हो गया है। वो अब गुड़िया का ख्याल रखने लगे हैं, पर माँ जी  का स्वभाव नहीं बदला।वो तो आज भी नहीं सुधरी पर हम बिगड़ गए हैं। अपनी बेटी के लिये बोलना सीख गये हैं। 




अपने पाँव

(अलका गुप्ता 'भारती' -  शब्द संख्या 340)


भोलू स्वयं में खोया सा सोच रहा था ..ठीक है मैं उस दरिंदे शेरू दादा के चंगुल से छूट गया तो अब धूप,सर्दी, गर्मी में सड़कों, रेलवे स्टेशन, मंदिर इत्यादि भीड़ भरे दूभर स्थानों पर भीख नहीं मांगनी पड़ेगी । यहाँ अनाथालय में खाना कपड़ा और रहने को स्थान तो मिलेगा ही इसके साथ ही पढ़ने लिखने को भी मिलेगा ..मेरा जीवन संवर जायेगा । मैं अन्य सभी बच्चों की भाँति बड़ा होकर एक सफल इन्सान बन सकता हूँ । 


..मगर ..मगर बिना पाँव..अधूरा अपंग मैं ..कर भी क्या पाऊँगा ..कहाँ जाऊँगा काम करने । उफ़ ..काश ! मैं शेरू दादा का कहना मान कर ..पहले की भाँति ही भीख माँग कर उसे देता रहता । मौसी के झांसे में आकर भागने की कोशिश न करता तो वह मेरी टाँगे काट कर अलग न करता । कितना भीषण दर्द हुआ था । वह कौन मेरी सगी मौसी थी ..भाग गई ..एक बार भी मेरी खबर न ली ..अरे भीख तो वह भी मँगवाती ..कौन कहीं का राजा बनाने को लेके जा रही थी। 


दौडने का कितना शौक था मुझे ..सोचता था ..दौड़ कर इन सबसे दूर ..भाग जाऊँगा ..कु़छ काम करके , कमा कर खाऊंगा । सबकी तरह से एक अच्छी जिंदगी जियूँगा। 


पर अब यहाँ ..अनाथालय में एक कोने में पड़ा पड़ा ..कर ही.. क्या पाऊँगा ? इसी सोच में बेचैन हो.. उसने जेब से चौक का टुकड़ा निकाल कर.. बड़ी हसरत से अपने शेष पैरों को ..भूमि पर रेखांकित कर पूर्ण करना चालू कर दिया । 


तभी अचानक सामाजिक कार्यकर्ता मयंक भाई की मौजूदगी ने उसे चौंका दिया ..उन्होने कहा ..बेटा ये देखो ये आण्टी हैं । ये कृत्रिम अंग लगवाने वाली संस्था से आयीं हैं । तुम उन कृत्रिम पैरों की मदत से पुनः अपने सभी काम अपने आपसे चलकर कर सकोगे । 


इतना सुनते ही उसका चेहरा खुशी और आश्चर्य से चमक उठा...बोला ..सच !! ..क्या मैं पुनः चल पाऊँगा ! 


...और इसी अप्रत्याशित खुशी की आहट ने जैसे उसके सारे ग़म भुला दिये और वह कभी उन दोनों को और कभी अपने रेखांकित किए गए उन संपूर्ण पाँवों की कल्पना में दौड़ता हुआ प्रतीत हो रहा था ।




पेट पूजा

(पुष्पा कुमारी - कुल शब्द - 634)


"मां!.. मां!" वह जोर-जोर से गला फाड़ता,..आवाज लगाता आंगन से लेकर ऊपर छत वाले कमरे तक घर के चप्पे-चप्पे को छान आया किंतु छुटकू संग माँ उसे कहीं नहीं मिली और अचानक खुद को घर में अकेला महसूस कर उसकी रूह कांप गई जैसे खाली घर उसे काटने को दौड़ा।


स्कूल में छुट्टी की घंटी बजते ही वह सर पर पांव रखकर सरपट घर की ओर ऐसे भागा था मानो जंगल से छूटा हो और शहर में कहीं दावत बंट रही हो लेकिन यहां तो मामला उल्टा पड़ गया।


तभी मोहल्ले भर की हवा खोरी करके अभी-अभी बैरंग लौटी दादी ने बताया कि उसकी मां अपनी किसी खासम खास सहेली के इंतजार में काफी देर से पलक पावडे बिछाए यहीं दरवाजे पर टकटकी लगाए बैठी थी किंतु जब उसके सब्र का बांध टूट गया तो छुटकू की उंगली थाम सहेली की अगवानी करने स्टेशन की ओर रवाना हो गई। खैर सारा माजरा समझ उसकी जान में जान आई।


"दादी भूख लग रही है!"

"मैं अभी-अभी चल कर आई हूं! हड्डियां जवाब दे रही है। जाकर देख रसोई में तेरी माँ ने क्या-क्या छप्पन भोग बनाए हैं।"


मेहमान के स्वागत में कुछ खास पका होगा यह सोचकर अचानक उसकी बांछें खिल गई।

"दादी! आप आराम कीजिए,.मैं पेट पूजा करके आता हूँ।"

रसोई का रुख करते ही उसके मन में हजारों लड्डू एक साथ फूटे लेकिन यह क्या! पहले व्यंजन के भगोंने से ढक्कन हटाते ही उसका मन भन्नाया और कद्दू के कोफ्ते ने भी उसे मुँह चिढ़ाया। करारी भिंडी संग भरवा करेला भी उसके भूख की खिल्ली उड़ाने लगा। 


सारे व्यंजनों का मुआयना करने के बाद उसने अपना माथा धुन लिया।

"यह खाना मेहमान को खिलाने के लिए बनाया गया है या किसी को मजा चखाने के लिए!"


रसोई में पके व्यंजनों से किनारा कर उसने आंख पसार पूरी रसोई का जायजा लिया और उसकी तलाश फ्रिज तक जाकर खत्म हुई। फ्रिज खोलते ही उसकी मुंह मांगी मुराद भी पूरी हुई।


डब्बे भर गुलाबजामुन देख उसकी आंखें फटी की फटी रह गई और मुंह में पानी भर आया। दो-चार गुलाबजामुन तो वह फ्रिज खोलने-बंद करने के दौरान ही चट कर गया।

कटोरा भर गुलाबजामुन ले अपने कमरे में जाने से पहले उसे अपनी दादी का ख्याल आया और उनके कमरे में जा उन्हें प्यार जता एक टुकड़ा गुलाब जामुन वह अपने हाथों से उनके मुंह में डा़ल उन्हें तृप्त कर आया।


पलक झपकते ही कटोरा सफाचट कर वह पुनः रसोई में अवतरित हुआ। फ्रिज खोल उसने डब्बे में कम हो चुके गुलाबजामुनों की गिनती की। पूरे आठ बचे थे।


"बहुत है!" यह सोच एक के बाद एक चार और गुलाबजामुन अपने मुंह में स्वाहा कर गया। 

"चार गुलाब जामुन कम थोड़े ही होते हैं!" यह सोच उनमें से भी एक पर अपना हाथ साफ कर वह अपने कमरे में आ होमवर्क बनाने के लिए कॉपी खोला बैठ गया लेकिन मन अभी भी गुलाबजामुन पर ही अटका रहा। 


"पापा तो वैसे भी अपने हिस्से का गुलाबजामुन अपने आंखों के तारे यानी मेरे मुंह में ही डालेंगे।" यह सोच वह उल्टे पांव रसोई में आ फ्रिज खोले खड़ा था।


"मम्मी भी मुझे कम प्यार थोड़े ही करती है!" यह विचार मन में आते ही छुटकू के हिस्से का एक छोड़ दो और गुलाबजामुन अपने पेट के हवाले कर जोर लगा डब्बे का ढक्कन बंद कर आखिर उसने चैन की सांस ली।


अपने कमरे में आ एक गहरे सुकून के साथ होमवर्क की कॉपी किनारे रख वह बिस्तर पर लेट गया। अभी आंख लगी ही थी कि जैसे किसी ने बांह पकड़ कर उसे झकझोरा

"चल उठ!"..

"क्या हुआ?"... वह नींद में ही बड़बड़ाया।

"बाकी के गुलाबजामुन कहां गए?"


आधा किलो गुलाबजामुन के डब्बे में इधर से उधर धक्के खाता एकलौता गुलाबजामुन देख आंखें तरेरती माँ सामने खड़ी थी और वह बगले झांकता ख्वाब से जाग हकीकत में कदम रखने को तैयार नहीं।





कंजूस पापा

(गोपेश दशोरा - शब्द संख्या – 1,100+)


ऐसी बात नहीं कि पापा कुछ नहीं दिलाते थे, पर जब भी कुछ दिलाते थे... हे भगवान्! इतनी दुकानों के चक्कर, इतना मोल भाव कि कभी-कभी तो हमें लगता था, कि हमने कुछ मांग कर ही गलती कर दी। छोटी-मोटी दुकानों तक तो ठीक वो तो शाॅपिंग माॅल और कम्पनी आउटलेट पर भी भाव करने से नहीं चूकते। सेल्समेन मन ही मन गुस्सा होता पर चेहरे पर मीठी सी स्माइल के साथ कहता “साॅरी सर नहीं हो पायेगा।” अभी पिछले रविवार को ही मेरे लिए क्रिकेट का बेट लेने माॅल चल दिए, वहीं पड़ोस के शर्मा जी भी मिल गए। (पहले ये बता दूं कि शर्मा जी पापा के साथ ही काम करते है और उनका लड़का मोनू मेरे ही साथ स्कूल में पढ़ता है। हम दोनों को ही क्रिकेट का शौख है और दोनों ही ने बेट के लिए दो हफ्तों से घर में थोड़ा माहौल बना रखा है।) हां तो वो भी बेट लेने आए थे और हम भी। दुकान में घुसते ही पापा ने कह दिया ये तो महंगी दुकान लगती है। वो शर्मा जी से बतियाने लगे और मैं और मोनू बेट देखने लगे। क्या बेट थे यार... गजब। तभी एक बेट पर नजर पड़ी तो आँखें खुली की खुली रह गयी। सचिन तेन्दुलकर के आॅटोग्राफ वाला बेट वो भी सिंगल पीस। बस अब तो यही लेना है। मैं और मोनू दोनों अपने-अपने पापा के पास लपके और उस बेट को लेने की जिद करने लगे। पापा आए और उसका दाम पूछा और जैसे उबल पड़े, पांच हजार... क्यूं मजाक करते हो भाई क्या सोने का बेट है। दुकानदार ने बताया कि उस पर सचिन तेन्दुलकर का आॅटोग्राफ है, इसलिए महंगा है। पर पापा कहां मानने वाले थे, उलझ पड़े अरे सचिन ने कौनसा यहाँ आकर साइन किया है, वो तो छपा हुआ है उस पर। तभी शर्मा जी पीछे से आए और बोले “क्या गुप्ता जी बेट पसन्द नहीं आया, भई मोनू तो जीद पे अड गया है कि बेट तो यहीं लेगा।” उन्होंने भी उसका दाम पूछा और जेब से पांच हजार निकाल कर दुकानदार के हाथ में धर दिए, और दूकानदार ने बेट मोनू के हाथों में। और मैं बस खड़ा देखता ही रहा, मेरे सामने मेरे सपनों का बेट मोनू के हाथों में था। शर्मा जी फिर बोले “गुप्ता जी मेरे लिए तो बच्चों की खुशी ही सबसे बड़ी है, भई हम दिन-रात काम आखिर करते किसके लिए है, उनकी खुशी के लिए ही तो ना।” इतना कह कर वो तो लौट गए। पर मेरा मन अभी भी उसी में अटका था। लौटते समय मैंने पापा से कोई बात नहीं, स्थिति को भांप पापा कहने लगे “अरे बेटा तुम निराश ना हो, अपने मोहल्ले में वो दुकान है ना वहां भी ऐसे ही बेट मिलते है, अभी दिला दूंगा, आज तो बेट लेकर ही घर चलेंगे।” आखिर वहां पहूंचे और पन्द्रह सौ का बेट बारह सौ में लेकर घर पहूंचे। बेट तो वैसा ही था पर सचिन का साइन...।


अगले सप्ताह हमारी परीक्षाएं भी शुरू होने वाली थी इसलिए बेट पर ज्यादा घमासान नहीं हुआ। परीक्षाएं खत्म होने के साथ ही स्कूल भी बन्द हो गया.... लाॅक डाउन लग गया। देश में कोरोना का कोहराम मचा था और घर में हमारा। जो मम्मियां हमें सण्डे को भी नहीं झेल पाती थी, उन्हें हर दिन हमें झेलना था और हमें, पापा को। दरअसल पापा की प्राइवेट जाॅब थी और उनके सेक्शन में वर्क एट हाॅम सम्भव था नहीं, तो कम्पनी ने ये कह कर घर बिठा दिया, कि नौकरी नहीं जाएगी पर जब तक फैक्ट्री चालु नहीं हो जाती, घर ही रहना है वो भी बिना तनख्वाह के। पापा को टेन्शन तो थी, पर उन्होंने कभी उसे हमारे सामने नहीं आने दिया।


दिन में टी.वी. और सुबह शाम क्रिकेट में पता ही नहीं चला कब एक महिना निकल गया। एक रोज दिन में टी.वी. देखते समय अचानक दरवाजे पर घण्टी बजी। हम सभी चैंक गए, अभी ऐसे माहौल में कौन आया होगा? मैंने दरवाजा खोला तो देखा शर्मा अंकल खड़े थे, साथ में आण्टी भी थी। मैंने नमस्ते कर उन्हें अन्दर बुलाया। वो आए और पापा के साथ वाले सौफे पर बैठ गए। मैं भी वहीं था। शर्मा अंकल कुछ बैचेन लग रहे थे। कुछ कहना चाह रहे थे, पर कह नहीं पा रहे थे। तभी पापा ने मुझे अन्दर जाकर खेलने के लिए कहा। मेरे मन में ना जाने कितने सवाल उठ रहे थे। मैं गया, पर दरवाजे के पीछे जाकर खड़ा हो गया। शर्मा अंकल लगभग रोने की स्थिति में थे। आण्टी ने तो मम्मी से मिलकर रोना शुरू भी कर दिया था। शर्मा अंकल कहने लगे “गुप्ता जी आपको तो पता ही है, कम्पनी ने घर बिठा दिया है। कब बुलाएगी, कुछ पता नहीं। एक महिना तो जैसे तैसे निकाल लिया पर..... अब थोड़ी दिक्कत आ रही है। अगर थोड़ा पैसा मिल जाता तो.... मैं कम्पनी शुरू होते ही सारे लौटा दूंगा।”


पापा मुस्कुराए और कहने लगे “शर्मा जी पैसे तो मैं दे दूंगा, मगर माफ करना, मैं कुछ कहना भी चाहता हूं। सारी काॅलोनी, अपना स्टाफ, यहाँ तक कि मेरे बच्चे भी मुझे कंजूस कहते है। क्योंकि मैं मौल भाव करता हूं, दो-चार दुकानों में सस्ते के चक्कर में भटकता हूं। पर सच तो यह है शर्मा जी, इस समय के लिए ये सब करना पड़ता है। समय कह कर तो आता नहीं, उसके लिए तैयारी तो हमें पहले से ही करनी होगी ना। एक दिन आपने कहा था कि हम दिन-रात बच्चों की खुशी के लिए ही तो काम करते है.. गलत! हम उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए काम करते है। अपने सपनों, अपनी ख्वाहिशों को दरकिनार कर उनके लिए एक-एक पैसा जोड़ते है। अभी वो थोड़ा गुस्सा हो सकते है, लेकिन आज जैसी स्थिति कभी इनकी आ गई तो क्या हम देख पाएंगे। थोड़ बचत की आदत डालों गुप्ता जी। ये समय शायद यही सिखाने के लिए आया हो।” 


अब गुप्ता अंकल की आँख के आंसू सारी मयादाएं तोड़ बह निकले थे। उन्होने मान लिया कि माता-पिता पहला कर्तव्य अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना होता है, ना कि उनकी हर चाही अनचाही मंागों को पूरा करना। पापा ने उठ कर उनको गले लगाया और अलमारी से पच्चीस हजार रूपये निकाल कर दे दिये। साथ ही यह भी कहा कि और जरूरत पड़े बेहिचक बता देना। शर्मा अंकल और आंटी बहुत खुश हो रहे थे, पर पापा के सामने नजर नहीं उठा पा रहे थे। 


जब वो चले गए, तो मैं गया और सीधा पापा के गले में अपने दोनों हाथों को डाल उनकी गोद में बैठ गया। पापा ने एकदम आश्चर्य से मेरी और देखा, और पूछा क्या हुआ? मैंने कहा “कुछ नहीं अपने कंजूस पापा पे प्यार आ रहा है।” उन्होंने आश्चर्य से फिर मुझे देखा और मुस्कुराने लगे। मैंने फिर कहा “पापा आप ऐसे कंजूस ही रहना।” वो फिर मुस्कुराए और मेरे माथे को चूमते हुए अपने सीने पर मेरे सर को रख, मेरे गालों पर हाथों से हल्की-हल्की थपकिया देने लगे।

 **********************************




समीक्षा

(“आओ लिखे छठवीं कहानी” का परिणाम व सम्मिलित कहानियों की समीक्षा )

प्रभा मित्तल 


नमस्कार मित्रों, 


एक लम्बे समय के बाद आज पुनः हम यहाँ उपस्थित हैं..... कहानियों के पिटारे को खँगाला तो पाया 4 जनवरी 2021 को दी गई छठवीं कहानी के अन्तर्गत हमारे पास कुल नौ कहानियाँ आईं थीं, जिनका परिणाम अभी देना बाकी था। आज मैं उन्हीं कहानियों की समीक्षा लेकर उपस्थित हूँ। 


सभी प्रतिभागियों ने अपनी अपनी कहानी के पात्रों में जान डालने का भरसक प्रयास किया है। इस बीच एक दुःखद ख़बर भी है ....हमारी एक प्रतिभागी रचनाकार विजय लक्ष्मी भट्ट शर्मा जी... अब इस दुनिया में नहीं हैं.. अकस्मात उनके निधन की खबर ने हमें चौंका दिया। वो जहाँ कहीं भी हैं मैं उन्हें नमन करती हूँ... ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शान्ति दे!!! जाने से पहले हमारे लिए वे एक उत्कृष्ट कहानी रच गईं..और उनकी वही कहानी प्रथम स्थान पर उन्हें विजयी घोषित कर रही है। अतः विजय लक्ष्मी भट्ट शर्मा जी की स्मृति में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सबसे पहले मैं उन्हीं की कहानी आपके समक्ष रख रही हूँ।.......

 



1. डॉ. विजय लक्ष्मी भट्ट शर्मा की कहानी.......'एक आँख से देखना'.... बेटा-बेटी में भेद-भाव रखने वाले माता-पिता के लिए यह कहानी एक सबक साबित हो सकती है।... एक आँख से देखना... कहानी की मुख्य पात्र निम्मी, अपनी सहेली की उसके माता -पिता द्वारा लड़का-लड़की में अन्तर रखने वाली बातों में आकर,  भूख लगने पर तुरंत खाना न मिलने पर अपनी माँ के लिए भी ऐसी ग़लत धारणा बना लेती है... यह सोचकर कि मेरी माँ भी हम भाई-बहन में भेद रखती हैं... नाराज़ होकर, अपनी माँ को प्रतियोगिता में जीते हुए पुरस्कार दिखाना भूल जाती है। लेकिन भाई के खाना माँगने पर जब माँ को ये कहते हुए सुना कि..बहन भूखी है पहले उसे खाने के लिए बुला ला...निम्मी को अपनी भूल का अहसास होता है और उसकी आँखों में पश्चाताप के आँसू आ जाते हैं। कहानी का सार यही है कि माता-पिता द्वारा बेटा - बेटी में किया जाने वाला भेद - भाव बच्चे का जीवन बर्बाद कर सकता है। वे दोनों बच्चों को समान नज़र से देखें। सोच बदलेगी तभी समानता आएगी। क्या कहूँ मैं विजय लक्ष्मी जी के लिए....हमारे समूह में वो जितने जोश से आईं थीं ..कुछ कहानियाँ और कुछ कविताएँ सुनाकर हँसते - हँसते उतनी ही तेजी से अचानक वो यहाँ से चली भी गईं...वो कहती थीं... 'मैं खुशबू हूँ हवा में मिल संग उड़ान भरती हूँ, मेरी तमन्ना न कर मैं अदृश्य रहा करती हूँ।'  अब न जाने किस दुनियाँ में विचरती होंगी। ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दे।ओम् शान्ति..शान्ति !! 


2. प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल जी..की कहानी..'नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली'.....! (प्रोत्साहन स्वरूप) प्रतिबिम्ब जी की कहानी नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली ... हमें संदेश देती है कि... फैशन परस्ती और आधुनिकता की होड़ में लोग अंधी दौड़ लगाते हैं और फिर मुँह के बल गिरते हैं....जब होश आता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है, फिर पछतावे के सिवा हाथ में कुछ नहीं रहता। कहानी का मुख्य पात्र राकेश कुमार उर्फ़ रॉकी हीरोगिरी दिखाकर अपनी लच्छेदार बातों में लपेट कर आए दिन न जाने कितनी लड़कियों के साथ फ्लर्ट कर चुका है। उन्हीं में से एक लड़की रमा से रॉकी को सच्चा प्रेम हो जाता है, अब वह उसके बिना नहीं रह सकता अतः प्रेम का इज़हार भी कर देता है। लेकिन रमा के हाव - भाव व उसके रहन-सहन से उसे जल्दी ही आभास होने लगता है कि यह मेल असम्भव सा है, और दुःखी रहने लगता है। रमा रॉकी के प्रेम को भाँप कर उसे धोखे में नहीं रखना चाहती और एक दिन स्वयं ही अपने इस राज पर से पर्दा उठाती है कि वह विवाहित है उसके पुरुष मित्रों की सूची लम्बी है, वह पैसे के लिए ही नित नए बॉय फ्रैंड बदलती है, और उसके पति भी उसके इस कृत्य में शामिल हैं। इस खबर से तो रॉकी बिल्कुल टूट ही जाता है और अंत में मन ही मन उन सब लड़कियों से क्षमा माँगता है व निर्णय करता है कि अब कभी किसी लड़की के साथ फ्लर्ट नहीं करेगा। वह रॉकी से वापिस राकेश कुमार बन जाता है। आखिर नौ सौ चूहे खाने के बाद बिल्ली ने हज कर ही लिया। यही सार है इस कहानी का। हीरो को सही सबक सिखाया प्रतिबिम्ब जी। अंत भले का भला....देर आए दुरुस्त आए। (प्रोत्साहन स्वरूप सबसे पहले कहानी लिखने के लिए हार्दिक धन्यवाद ...आभार।) 



3.किरण श्रीवास्तव की कहानी..... 'अक्ल पर पत्थर पड़ना'.....! अक्ल पर पत्थर पड़ना कहानी के द्वारा किरण श्रीवास्तव जी ने यह स्पष्ट किया है कि किसी भी स्थिति में किसी अजनबी की बातों में आकर अपना होश नहीं खोना चाहिए...मिसेज शर्मा तो शिक्षित थीं फिर भी सन्तान की चाह में पूजा-पाठ, झाड़-फूँक करवाना चाहती थीं। एक दिन दो अनजान औरतें आईं और उन्हें माँ बनने का लालच देकर बातों - बातों में बड़ी चालाकी से मिसेज शर्मा के सारे गहने लेकर चम्पत हो गईं। अब पुलिस बुलाओ या पछताओ...कुछ नहीं हो सकता था...उन औरतों का नाम -पता, फोन नम्बर सब ग़लत था। सो... अब पछताए क्या होत है जब चिड़िया चुग गई खेत। इसीलिए कहा है....मिसेज शर्मा की अक्ल पर पत्थर पड़ गए थे जो वो अपना होश खो बैठीं।



4. विश्वेश्वर प्रसाद सिलस्वाल की कहानी......'जैसे को तैसा'.....! विश्वेश्वर प्रसाद जी की कहानी में ..जैसे को तैसा से अभिप्राय यही है कि जो जैसा करेगा उसे वैसा ही फल मिलेगा। भाभी जी चाहती थीं उनकी बॉक्सिंग कोच बहू नौकरी के साथ-साथ घर का काम-काज भी किया करे। एक दिन उन्होंने नाश्ता बनाकर, बर्तन माँजकर स्कूल जाने को क्या कहा, बहू ने तो उनके गाल पर दो घूँसे ही जड़ दिए। भाभी जी ने अपने समय में अपनी सासु माँ के साथ भी कुछ ऐसा ही व्यवहार किया था तो आज उन्हें भी ये दिन देखना पड़ा। ये पूर्व उनके कर्मों का फल ही तो है। सो आशय यही है...जैसा करोगे वैसा ही भरोगे। मनुष्य अपने जीवन में जैसा कर्म करता है वह वैसा ही फल भी पाता है। 


5. प्रभा मित्तल की कहानी.... 'उस रात की कहानी'!

कहीं भी किसी भी विभाग में चले जाओ, यदि आपकी पहुँच ऊपर तक है तो आपकी बात हर कोई सुनता है....अन्यथा ग़रीब के लिए कहीं कोई जगह नहीं..कोई सुनवाई नहीं। सत्य कथा पर आधारित ..'उस रात की कहानी'..अस्पताल के प्रशासन की लचर व्यवस्था और स्टाफ का अमानवीय व्यवहार बयां करती है। दो बार घर में जन्म के समय ही बच्चे खो चुकी शांति इस बार गर्भवती होने पर लोगों के समझाने पर तीसरे प्रसव के लिए, ये विश्वास लिए कि उसकी गोद अबकी बार ज़रूर हरी होगी, वह अस्पताल आती है, लेकिन मेडिकल स्टाफ की लापरवाही के कारण उसे प्रसव के बाद इस बार भी सूनी गोद लिए ही वापिस जाना पड़ा। उसका कसूर बस इतना ही था कि वह ग़रीब थी...वहाँ किसी को जानती नहीं थी, इसलिए उसकी ओर किसी ने ध्यान देना उचित नहीं समझा। दूसरी तरफ़ एक अन्य महिला जिसकी पहुँच ऊपर तक थी,पैसा था ..उसका ख़ास ख्याल रखा जा रहा था। क्या ये अन्याय नहीं है? मन के सोए हुए तारों को झिंझोड़ती है ये सत्यकथा। चिकित्सकों का व्यवहार तो सभी के लिए समान होना चाहिए। बस इस कहानी के माध्यम से मैंने यही कहना चाहा है। यदि सभी अपने अपने कर्तव्य का ईमानदारी से पालन करते हुए ग़रीब-अमीर के साथ समता का व्यवहार करें तो ऐसे अनिष्ट को होने से बचाया जा सकता है।


6. गरिमा कांसकार की कहानी .....'हम ही बिगड़ गए' ....! गरिमा कांसकार जी की कहानी...हम ही बिगड़ गए ... हमें आगाह करती है कि अपनी बेटी का रिश्ता करने से पहले उस परिवार को,जाँच-परख लेना चाहिए। पैसा-मकान जायदाद ही सब कुछ नहीं होता बल्कि बेटी के लिए सुयोग्य वर और स्नेही परिवार की तलाश करें। न कि किसी के भी कहने में आकर अपनी बेटी का सम्बंध जहाँ कहीं भी जोड़ दें। कहानी की मुख्य पात्र राधिका के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था, राधिका की बुआ के कहने से उसे ऐसे परिवार में ब्याह दिया गया जहाँ बहू केवल घर के काम- काज के लिए लाई जाती है। पति के पास भी अपनी नवविवाहिता पत्नी के लिए समय नहीं है,बस सुबह से रात तक काम काम और काम। समय के साथ वह गर्भवती होती है और एक कन्या को जन्म देती है। तब तो घर में मातम सा छा जाता है मानो लड़की को जन्म देकर उसने बहुत बड़ा अपराध कर दिया हो।पति और सास की बेरुखी सहते हुए वह प्यार से अपनी बच्ची को पाल रही है। लेकिन एक दिन ऐसा भी आता है जब वह अपनी नन्हीं बेटी के बीमार होने पर, सासु माँ के विरोध करने पर भी स्वयं ही उसे लेकर डॉक्टर के पास जाती है... बच्ची के फेंफड़ों में संक्रमण हो जाने के कारण उसे तीन दिन के लिए अस्पताल में रखना पड़ता है। उस समय पति को अपनी ग़लती पर पश्चाताप होता है और अब वह पत्नी और बेटी की परवाह करने लगा है। लेकिन माँजी का दिल नहीं पिघलता। जिस बहू ने कभी पति और सासु माँ को पलटकर जवाब नहीं दिया था आज वह अपनी बेटी को अस्पताल ले जाने के लिए अड़ गई थी....बस इसी से उसे लगा कोई तो सुधरा नहीं...'हम ही बिगड़ गए'। आशय यह है कि बेटे-बेटी को समान समझें उनको बराबर महत्व दें।


7. अलका गुप्ता 'भारती'  की कहानी.......'अपने पाँव' ! 'अपने पाँव' .... कहानी का कथानक कुछ इस प्रकार है ... मुख्य पात्र भोलू अनाथालय में पहुँचकर आराम से खाना-कपड़ा मिल जाने पर गुज़र-बसर कर पढ़-लिखकर कुछ बनने की बात सोचकर सुकून महसूस कर रहा है...लेकिन तभी अपने पाँवों को देखकर निराश हो जाता है यह सोच कर कि कैसे वह अपने पाँवों पर खड़ा हो सकता है क्योंकि वह भिखारी नहीं बने रहना चाहता था इसलिए उसके भागने पर शेरू दादा ने तो उसके दोनों पाँव काट डाले थे। ताकि वह भीख लाकर शेरूदादा की झोली भरता रहे। वह उदास होकर जमीन पर अपने पाँवों को चॉक से रेखांकित कर पूरा करने लगता है...तभी एक संस्था की कार्यकर्त्री उसे कृत्रिम पाँव लगाने का आश्वासन देती हैं....मैं पुनः चल पाऊँगा इस कल्पना मात्र से ही भोलू का मन खुशी से दौड़ने लगता है।.... इस कहानी के द्वारा अलका जी ने बहुत बड़ी समस्या की ओर ध्यान आकर्षित किया है। तीर्थ हो या महानगर सब जगह बड़े बड़े बच्चे चुराने वाले गैंग हैं जो बच्चों को अपंग बनाकर उनसे भीख मंगवाते हैं और अपनी कमाई का साधन बना लेते हैं।ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। साथ ही अनाथालय ऐसे बच्चों को आश्रय दे तथा उनका उचित इलाज भी करवाए।ताकि बच्चों का जीवन बर्बाद होने से बच सके।काश..बच्चों के साथ हो रहे इस गम्भीर अपराध को किसी तरह रोका जा सके। ...शुभकामनाएँ अलका जी।


8. पुष्पा कुमारी की कहानी......'पेट पूजा'....! जैसा कि शीर्षक से ही ज़ाहिर है....पेट पूजा ...यानि जी भर खाया होगा। कहानी क्या है..किस्सा ए मजेदार है...बच्चा स्कूल से घर लौटता है तो माँ को ढूँढ़ता है..ताकि उसे कुछ खाने को मिल जाए। माँ की अनुपस्थिति में मनपसंद व्यंजन ढूँढ़ते हुए फ्रिज में रखे गुलाब जामुनों पर हाथ साफ कर होमवर्क करने बैठता है...लेकिन उसे तंद्रा घेर लेती है। अभी आँख लगी ही थी कि माँ ने आ झकझोरा ..आधा किलो में से केवल एक बचा ...बाकी गुलाब जामुन कहाँ गए..लेकिन वह सच को स्वीकारने के लिए...इतने मीठे स्वप्न से उबरना ही नहीं चाहता था। कहानी मनोरंजक है...साथ ही ये आभास भी होता है कि बच्चों का मन कितना सुकोमल होता है... वे जानते हैं कि माता-पिता उन्हें कितना अधिक प्यार करते हैं... निःसंदेह वे अपना हिस्सा भी बच्चों के साथ बाँट लेते हैं। तभी तो वह उनके हिस्से के भी गुलाब जामुन खा गया।वाह खूब लिखा पुष्पा जी....मन भी मीठा हो गया।


9.गोपेश दशोरा की कहानी.....'कंजूस पापा'....! गोपेश दशोरा की कहानी 'कंजूस पापा' हमें सतर्क करती है कि माता-पिता अपने बच्चे की हर जिद्द पूरी करने के लिए पैसा पानी की तरह न बहाएँ अपितु थोड़ी सूझ-बूझ से बच्चों का भविष्य सुरक्षित करें । कुछ बचत भी करें। कहानीकार अपने पापा की मोल-भाव करने की आदत से परेशान था। शर्मा जी अपने बेटे की हर जिद्द पूरी कर देते थे, तभी तो उन्होंने मोनू को बहुत महँगा बैट खरीद दिया। लेकिन कोरोना-काल में जब लोगों की नौकरी न रही तब इन्हीं कंजूस पापा ने शर्मा जी की आर्थिक मदद की। तब समझ में आया कि ऐसा कंजूस बने रहना ही अच्छा है ताकि संकट के समय किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े। बहुत सुन्दर.अपने उद्देश्य को स्पष्ट करती कहानी है...'कंजूस पापा'। शुभकामनाओं सहित!

अंत में


हालाँकि यह प्रतियोगिता पिछले वर्ष हुई थी लेकिन कुछ कारणों से इस ओर जाना नहीं हो पाया. मौका मिला तो 6 वीं कहानी प्रतियोगिता में सम्मिलित कहानियों को इसमें जोड़ा और पुस्तक का रूप दे दिया है. 


डॉ विजयलक्ष्मी भट्ट जी से नवम्बर 2020 में एक पुस्तक के लोकार्पण पर मिलना हुआ था. वैसे वे फेसबुक में इस समूह और अन्य समूहों की सदस्य थी. दुबारा मिलने का वादा किया था और अपनी कुछ पुस्तकें देने का भी वादा किया था उन्होंने. पर समय और नियति के क्रूर हाथो ने उन्हें हम से गतवर्ष छीन लिया. कोरोना के कारण कई फेसबुक मित्रो व सदस्यों को हमने खोया. दर्दनाक स्थिति रही. विजय लक्ष्मी भट्ट जी सहित सभी दिवंगत मित्रो को हमारी ओर से पुष्पांजलि.


सभी की कहानियाँ अच्छी लगी. कुछ का प्रयास अति सराहनीय रहा. एक दो कहानियों में बहुत मेहनत करनी पड़ी उन्हें ठीक करने में. एक कहानी को तो पूरी तरह बदलना पड़ा. पर कुल मिलाकर मुहावरों पर आधारित सभी कहानियाँ अच्छी बन पड़ी. डॉ विजयलक्ष्मी जी को उनकी कहानी के लिए प्रथम पुरुस्कार मिला. काश वे....... पवित्र आत्मा को नमन.


“आओ कहानी लिखें” का उद्देश्य हिंदी का प्रचार प्रसार व सृजनता है. जो पाठक ‘कहानियाँ’ लिखना और सीखना चाहते हैं, वे हमारे इस समूह से जुड़ सकते हैं. सबका स्वागत है. 


शुभम 

आपका अपना 

प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल 

दिल्ली, भारत 


No comments:

Post a Comment